Saturday, February 22, 2025
Homeखेल जगतपाकिस्तान के दिल-दिमाग में बसी टीम इंडिया, लाहौर में बजा दिया भारतीय...

पाकिस्तान के दिल-दिमाग में बसी टीम इंडिया, लाहौर में बजा दिया भारतीय राष्ट्रगान, AUS-ENG मैच के दौरान हुई घटना, Video Viral

Champions Trophy 2025: शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैच शुरु होते ही कुछ ऐसा हुआ कि पूरे स्टेडियम में दर्शक दंग रहे गए साथ ही जोर जोर से हूटिंग करने लगे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हसने लगे।

ऑस्ट्रेलिया की जगह बजाया भारत का राष्ट्रगान

दरअसल इस मैच के शुरू में जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए तो ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह आयोजकों ने भारत का राष्ट्रगान बजा दिया। इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर के तो होश उड़ गए। उन्हें एक सेकेंड के लिए यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर चल क्या रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हसने लगे।

दर्शक करने लगे हूटिंग

भारतीय राष्ट्रीय गान बजते ही स्टेडियम में मौजूद लोग भी जोर-जोर से हूटिंग करने लगे। भारी गलती के बाद आयोजकों ने तुरंत इसे बंद किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है और दुनियाभर में पाकिस्तान का मजाक बनाया जा रहा है।

अब अगर कोई ये कहे कि पाकिस्तान वाले भारत से प्यार नहीं करते तो ये गलत होगा। क्योंकि आज यानी शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में जो हुआ वो जीता-जागता सबूत है कि पाकिस्तान के दिल में कही न कही भारत जरूर बसा है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular