Pakistan You tube banned: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों के ऊपर हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के द्वारा एक के बाद एक पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया गया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बैन किया गया है उनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज और जियो न्यूज जैसे बड़े पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल शामिल हैं.
Pakistan You tube banned: गृह मंत्रालय की सिफारिश पर लिया गया फैसला
बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार की ओर से यह फैसला लिया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इन चैनलों पर भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले कंटेंट और झूठी जानकारी प्रसारित करने का आरोप लगाया गया है. इसी को देखते हुए यह कदम भारत सरकार द्वारा लिया गया है.
इन पाकिस्तानी चैनलों पर लगाया गया प्रतिबंध
भारत सरकार की ओर से भारतीय दर्शकों के लिए शोएब अख्तर, आरजू काजमी और सैयद मुजम्मिल शाह जैसे लोकप्रिय पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को बंद कर दिया गया है. जिन चैनलों पर रोक लगाई गई है उनमें पाकिस्तान के प्रमुख समाचार चैनल डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, जियो न्यूज और सुनो न्यूज के यूट्यूब चैनल शामिल हैं. इसके अलावा पत्रकार इरशाद भट्टी, असमा शिराज़ी, उमर चीमा और मुनीब फारूक के यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगा दिया गया है. इनके अलावा द पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्ट्स, उजैर क्रिकेट और राजी नामा जैसे यूट्यूब हैंडल्स पर भी रोक लगा दी गई है.