आजकल हर कोई अच्छी इनकम की तलाश में रहता है। लेकिन क्या आपने कभा सोचा है कि कोई इंसान एक दिन में 48 करोड़ रुपए कमा सकता है? हम बात कर रहे हैं जगदीप सिंह की जो दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले भारतीय सीईओ बन गए हैं।
वार्षिक वेतन 17,500 करोड़ रुपए
जानकारी के अनुसार जगदीप सिंह का वार्षिक वेतन 17,500 करोड़ रुपए है, यानि एक दिन में वो करीब 48 करोड़ रुपये कमा रहे हैं। वो क्वांटमस्केप (QuantumScape) नाम की कंपनी में पिछले साल तक काम कर रहे थे। अब वो इस कंपनी से हट गए हैं। हालांकि, अभी भी वो इस कंपनी के बोर्ड में बतौर मेंबर मौजूद हैं।
दरअसल, जगदीप सिंह ने 2010 में क्वांटमस्केप (QuantumScape) नाम की कंपनी की स्थापना की थी। ये कंपनी नई पीढ़ी की सॉलिड-स्टेट बैटरियों (solid-state batteries) पर काम करती है। ये बैटरियां इलेक्ट्रिक वाहनों की एनर्जी एफिशिएंसी को बढ़ाने और चार्जिंग टाइम को कम कर देती हैं।
ईवी की दुनिया में यह काम एक क्रांति की तरह है। जगदीप सिंह की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व ने कंपनी को प्रसिद्धि दिलाई, जिसमें वोक्सवैगन और बिल गेट्स जैसे उद्योग जगत के दिग्गजों ने उन पर भरोसा किया और पैसा भी लगाया।
कुछ महीने पहले ही उन्होंने एक नया स्टार्टअप शुरू किया है। सोशल मीडिया लिंक्डइन पर उनका प्रोफाइल मौजूद है। इसके अनुसार उन्होंने मैरीलैंड विश्वविद्यायल से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले, हास स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीजी की डिग्री ली।
अब नए सफर पर जगदीप सिंह
16 फरवरी 2024 को, सिंह ने क्वांटमस्केप के सीईओ पद से इस्तीफा देकर कंपनी की कमान सिवा सिवाराम को सौंप दी। इस्तीफे के भी उन्होंने अपना सफर जारी रखा और अब वे एक “स्टील्थ स्टार्टअप” के सीईओ हैं। उनके एक्स प्रोफाइल में स्टार्टअपजैग लिखा हुआ है। ये स्टील्थ मोड में काम करता है, यानि वो लाइमलाइट से दूर रहना चाहते हैं।
.@QuantumScapeCo Founder & CEO @startupjag discusses their partnership with Fluence, technology development, and more: pic.twitter.com/duncLoVbWB
— Yahoo Finance (@YahooFinance) January 28, 2022
सुंदर पिचाई की 1663 करोड़ रुपए सैलरी
गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई भी ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ की लिस्ट में गिने जाते हैं। उन्होंने 2004 में गूगल को ज्वाइन किया था. अप्रैल 2023 के आंकड़ों को मुताबिक, उनकी सालाना सैलरी 1663 करोड़ रुपये है। सैलरी के अलावा भी उन्हें कई भत्ते मिलते हैं. इन सबको मिलाकर उन्हें लगभग 1854 करोड़ रुपये मिलते हैं। प्रतिदिन के हिसाब से 5 करोड़ रुपये बनते हैं।