विश्व मुक्केबाजी कप में भारतीय बॉक्सरों का प्रदर्शन शानदार रहा है। 9 स्वर्ण सहित 20 पदक जीतकर भारतीय मुक्केबाजी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के एथलीटों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट कर लिखा- हमारे असाधारण एथलीटों ने विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल 2025 में शानदार, रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन किया! वे 9 स्वर्ण सहित 20 पदक जीतकर आए। हमारे मुक्केबाजों के संकल्प और दृढ़ निश्चय की वजह से यह हुआ है। उन्हें बधाई। आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

