Saturday, January 4, 2025
HomeदेशIndian Army Jobs: 12वीं पास के लिए इंडियन आर्मी में निकली भर्ती,...

Indian Army Jobs: 12वीं पास के लिए इंडियन आर्मी में निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई, यहां जानें कब है अंतिम तिथि

Indian Army Jobs: युवाओं के लिए भारतीय सेना में अपनी सेवा देना का सुनहरा मौका है। अगर आप भी इंडियन आर्मी में नौकरी करना चाहते हों, तो ये किस्‍मत आजमा सकते हैं। ये भर्तियां कुल 625 पदों पर होनी हैं। भारतीय सेना ने इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) के अंतर्गत 625 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

17 जनवरी 2025 लास्ट डेट

इस बात का ध्‍यान रखें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है, जिसकी लास्‍ट डेट 17 जनवरी 2025 तक है। इसलिए इन पदों पर आप इससे पहले आवेदन कर दें। इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर पूरा विवरण हासिल कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और उम्र सीमा

भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लेकर कुछ अहम मापदंड निर्धारित किए गए हैं। इसमें आवेदनकर्ता कम से कम 12वीं पास किए होना चाहिए और आईटीआई (ITI) से संबंधित डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त किया होना चाहिए।

इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में सशस्त्र बलों का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता प्रदान की जाएगी। आवेदनकर्ता उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमा के मुताबिक छूट प्रदान की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

इसके तहत आवेदनकर्ताओं को पहले चरण में शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी। इसी क्रम में उम्मीदवारों की प्रैक्टिकल स्किल को देखा जाएगा। तत्पश्चात जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। वहीं, अंतिम रूप से चयन के मद्देनजर मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।

सैलरी का विवरण

जहां तक सैलेरी की बात है अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग पे स्‍केल तय है। कुछ पदों के लिए पे मैट्रिक्‍स लेवल 5 पे बैंड 4 के तहत 5200-20200 ग्रेड पे 2800 मिलेगा। जो लगभग 21,500-34,900 के बीच होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular