Saturday, May 10, 2025
Homeदेशभारत-पाकिस्तान वॉर का मसूरी के पर्यटन पर बड़ा असर, पर्यटकों की संख्या...

भारत-पाकिस्तान वॉर का मसूरी के पर्यटन पर बड़ा असर, पर्यटकों की संख्या में भारी कमी

Mussoorie tourist decreased: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत और पाकिस्तान के स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सरहद पर स्थिति बिगड़ती जा रही है. इसका असर अब मसूरी के पर्यटन पर भी पड़ रहा है. देश में जारी युद्ध को देखते हुए विभिन्न राज्यों के पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग रद्द करवानी शुरु कर दी है. वीकेंड की बुकिंग पर 50 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.

Mussoorie tourist decreased : मई जून के लिए कोई बुकिंग नहीं 

स्थानीय व्यापारियों, होटल मालिकों और पर्यटन विभाग का कहना है कि मई, जून के लिए इस बार कोई बुकिंग नहीं आयी है. पर्यटन विभाग को काफी आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है. पंजाब, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी सहित कई राज्यों के पर्यटकों ने अपनी मसूरी यात्रा को रद्द कर दिया है.

कैंपटी रोड स्थित होटल के स्वामी आशीष गोयल ने बताया कि उनके होटल में गुरुवार को आए लोगों को वीकेंड तक रुकना था, लेकिन शुक्रवार को ही पर्यटक मसूरी छोड़कर चले गए. कुछ कपल्स ने भी चार दिनों की बुकिंग रद्द की है.

मुंबई के पर्यटकों ने भी कैंसिल की बुकिंग

उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप सहानी ने कहा कि बीते साल मई के पहले हफ्ते में उत्तराखंड के होटल में 80 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी, लेकिन इस बार कश्मीर हमले और कैंपटी फॉल के पानी बढ़ने की खबर के बाद 20-30 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की जा रही है. कई पर्यटकों ने एडवांस में की गई बुकिंग को भी कैंसिल कर दी है. रेस्टोरेंट, गाइड, टैक्सी चालक, फोटोग्राफर, हस्तशिल्प विक्रेता सभी की कमाई पर गहरा असर पड़ा है. मसूरी में पर्यटन ही मुख्य आय स्रोत है और ऐसे में यह गिरावट उनके लिए आर्थिक संकट लेकर आयी है.

मुंबई के पर्यटकों ने भी एडवांस बुकिंग कैंसिल कर दी है. 15 प्रतिशत एडवांस बुकिंग रद्द हुई है. कोई नहीं बुकिंग नहीं आ रही है.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular