Friday, January 3, 2025
Homeखेल जगतमेलबर्न टेस्ट में भारत को मिली 184 रनों से हार, WTC के...

मेलबर्न टेस्ट में भारत को मिली 184 रनों से हार, WTC के फाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन, अब इन टीमों को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रनों की बड़ी हार मिली। इस टेस्ट मैच में भारत के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक इस सीरीज में खामोश ही दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया अब सीरीज में 2-1 से आगे हो चुकी है। अब टीम इंडिया पर WTC फाइनल में नहीं पहुंचे का खतरा मंडराया रहा है। सीरीज का अगला मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

मेलबर्न में 13 साल बाद हार

मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रनों की जरूरत थी। जिसके जवाब में टीम इंडिया दूसरी पारी में 155 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में 184 रनों बड़ी जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये जीत काफी अहम है।

भारतीय टीम को आज ही लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया तीन सत्र भी नहीं खेल सकी और 11 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। मेलबर्न में टीम इंडिया की टेस्ट में यह 13 साल बाद हार है। इससे पहले भारतीय टीम को 2011 में हार मिली थी।

WTC के फाइनल में पहुंचना मुश्किल

वहीं, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। तो दूसरी ओर मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। भारत को मिली के कारण भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के लिए क्वालीफ़ाई करने की संभावनाओं को गहरा झटका लगा है।

बता दें कि अगर चौथे टेस्ट में मिली हार के बाद अब भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के आखिरी टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना होगा। यही नहीं भारत को ये दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के दौरे पर अपने दोनों टेस्ट मैच हार जाए।

वहीं, अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ड्रा रहता है और ऑस्ट्रेलिया 2 -1 से सीरीज जीतने में सफल रहती है और फिर दूसरी ओर श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतने में सफल हो जाती है तो इस स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों बाहर हो जाएंगे, और श्रीलंका WTC 2025 फाइनल खेलेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular