Monday, February 24, 2025
Homeखेल जगतकोहली ने दिखाया दम, विराट के शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान...

कोहली ने दिखाया दम, विराट के शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Champions Trophy 2025: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की दमदार बैटिंग से भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।

मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में रन बनाकर मुकाबले को अपना कर लिया।

ICC टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी

बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ये छठां मौका था, जब भारत ओर पाकिस्तान आमने-सामने थे, जिसमे 3 बार पाकिस्तान और 3 बार भारत विजयी रहा। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें ICC टूर्नामेंट में 22 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं। इसमें 18 मैचों में भारत को जीत मिली है। वहीं, पाकिस्तान केवल 4 बार जीत दर्ज कर पाया है. भारत अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेलेगा।

कोहली ने जड़ा 74वां अर्धशतक

विराट कोहली ने अपनी फॉर्म वापस पा ली है और दाएं हाथ के बल्लेबाज ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक बनाया। कोहली अब रन चेज की कमान संभाल रहे हैं और वहीं अय्यर दूसरे छोर से उनका साथ दे रहे हैं। कोहली 55 और अय्यर 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए आभी भी 102 रनों की जरूरत है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular