Friday, February 21, 2025
Homeखेल जगतChampions Trophy: भारत के सामने बांग्लादेश चित, शमी का फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन...

Champions Trophy: भारत के सामने बांग्लादेश चित, शमी का फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन तो गिल ने शतक लगाकर झुकाया सिर

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से पटखनी दी है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बांग्लादेश ने भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश की पूरी टीम 228 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से तौहीद हृदोय 100 रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजी की बात करें तो भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने दम दिखाया और शतक लगाते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी।

शमी का फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किसके लिए?

स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया। यह मैच गुरुवार को दुबई में खेला गया। शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने बांग्लादेश के कई अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। मैच के बाद शमी ने बताया कि यह सेलिब्रेशन उनके पिता के लिए था, जिनका 2017 में निधन हो गया था। शमी ने कहा- यह मेरे पिता के लिए है क्योंकि वह मेरे आदर्श हैं। वह हमेशा मेरे साथ हैं।

आईसीसी इवेंट में गिल का पहला शतक

शुभमन गिल ने 100 रन का आंकड़ा छूने के लिए 125 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं, शुभमन गिल ने आईसीसी इवेंट में पहली बार शतक जड़ने का कारनामा किया। इसके अलावा ये उनके वनडे करियर का 8वां शतक है। गिल ने जैसे ही शतक जड़ा तो उन्होंने हेलमेट उतारकर दर्शकों और अपने टीम के सदस्यों की आभार व्यक्त करते हुए सिर झुकाया।

बता दें कि इससे पहले उन्होंने अपने पिछले वनडे मैच में भी इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। इतना ही नहीं, गिल ने वनडे की पिछली 4 पारियों में 50+ रन का आंकड़ा पार किया है, जो दर्शाता है कि वह इस समय कितनी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular