Rohtak News : जी.डी. गोयंका इंटरनेशनल स्कूल रोहतक में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक विक्रांत मायना, सान्या मायना, सह-निर्देशक हिमांशु गुप्ता, प्राचार्या सविता नेहरा, सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
प्राचार्या सविता नेहरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के महत्व और देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों की गाथाओं का वर्णन किया। उन्होंने सभी से देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों, नृत्यों और भाषणों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। बच्चों ने अपनी कविताओं और विचारों के माध्यम से आज़ादी के प्रति गर्व और देश के प्रति प्रेम को अभिव्यक्त किया।
इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार ने देशभक्ति की भावना को जीवंत करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और यह संकल्प लिया कि वे सदैव राष्ट्र की सेवा में तत्पर रहेंगे।