Independence Day 2024 : रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में वित्त मंत्री जेपी दलाल ने ध्वजारोहण किया और जीप में सवार होकर परेड में शामिल 10 टुकड़ियों का निरीक्षण किया। इससे पहले वित्त मंत्री ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
जेपी दलाल ने जिलावासियों के नाम अपने संबोधन में रोहतक जिला के वीर जवानों को याद किया, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए शहादत दी है। उन्होंने जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि हम शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन इनके परिजनों की देखभाल कर उनके प्रति सम्मान जता सकते है।
वित्तमंत्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश के शहरों व कस्बों में आधारभूत संरचना बढ़ाने पर सरकार विशेष बल दे रही है। अनाज मंडी, सब्जी मंडियों के विकास व अपग्रेडेशन, नई सडक़ों के निर्माण व मौजूदा सडक़ों की विशेष मरम्मत पर लगभग 4870 करोड़ रुपये खर्च किये गए है। हर घर नल से जल कार्यक्रम के तहत 15 लाख घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाया गया है।
उन्होंने कहा, पेरिस ओलंपिक खेलों में हरियाणा के नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, सरबजोत सिंह और अमन सहरावत ने पदक जीतकर देश के साथ-साथ हरियाणा का नाम भी रोशन किया है। पेरिस ओलंपिक में भारत ने 6 पदक जीते है, जिनमें से 5 पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों के नाम रहे है। ओलंपिक में विनेश फोगाट का उत्कृष्ठï प्रदर्शन रहा है। हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी है तथा नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतकर इतिहास रचा है। सरकार द्वारा मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरुस्कार के अलावा सरकारी नौकरियां दी जा रही है। ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक पुरुस्कार राशि देने वाला हरियाणा देश का एक मात्र राज्य है। उन्होंने समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीमों, मास पीटी शॉ के विद्यार्थियों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित भी किया तथा परेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टुकड़ियों क्रमश: हरियाणा पुलिस महिला प्लाटुन, हरियाणा पुलिस पुरुष प्लाटुन तथा एनसीसी गल्र्ज की टुकड़ी को भी सम्मानित किया।
उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक एवं अंकिता वर्मा, नगराधीश अंकित कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से वित्तमंत्री को स्मृतिचिन्ह भेंट किया।
वहीं सांपला एवं महम उपमंडल स्तर पर भी उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। सांपला में केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर ध्वजारोहण किया वहीं महम में स्टेट एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण किया।