IND VS AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियन ट्रॉफी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ मुकाबला होने वाला है. भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच मंगलवार 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा. ये वही ऑस्ट्रेलिया टीम है जो भारत को कई बार जख्म दे चुका है. दोनों ही टीम के लिए ये मुकाबला उतना आसान नहीं होगा. भारतीय टीम जहां अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रही है तो वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियन टीम में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे बड़े सितारे शामिल नहीं हैं.
चैंपियन ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत की जीत पक्की
इस बार भारत की जीत पक्की मानी जा रही है. लेकिन ऑस्ट्रेलियन टीम भारत का कई बार सपना तोड़ चुकी है. इसलिए इस टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. बता दें कि वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 151 मुकाबलो में आमना-सामना हुआ है. इन मुकाबलों में 84 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है. वहीं 57 बार भारतीय टीम जीती है. ICC वनडे वर्ल्ड कप और ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कुल मिलाकर 18 बार आपस में भिड़े हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 10 बार जीता है. वहीं, टीम इंडिया ने 7 मैचों में बाजी मारी है. केवल एक मैच का परिणाम बेनतीजा रहा है. लेकिन इस बार घबराने वाली कोई बात नहीं है.
चैंपियन ट्रॉफी में भारत का जलवा
चैंपियन ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम चार बार एक दूसरे के साथ टकराई है. जिसमें दो बार भारत के हिस्से जीत मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बार जीत मिली है और एक मैच का नतीजा कुछ नहीं निकला. ये आंकड़े भारतीयों के लिए खुशी देने वाले हैं. भारतीय फैंस की उम्मीद रहेगी कि इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया टीम को पटखनी देते हुए फाइनल तक पहुंचे.
ICC चैंपियन ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड
- 1998 – भारत जीता (चैंपियंस ट्रॉफी)
- 2000 – भारत जीत (चैंपियंस ट्रॉफी)
- 2003 – ऑस्ट्रेलिया जीता (वनडे वर्ल्ड कप)
- 2007 – भारत जीता (T20 वर्ल्ड कप)
- 2011 – भारत जीता (वनडे वर्ल्ड कप)
- 2015 – ऑस्ट्रेलिया जीता (वनडे वर्ल्ड कप)
- 2023 – ऑस्ट्रेलिया जीता (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC)
- 2023 – ऑस्ट्रेलिया जीता (वनडे वर्ल्ड कप