Wednesday, January 14, 2026
Homeहरियाणाचंडीगढ़ कोर्ट परिसर में वारदात : पूर्व एआईजी ने IRS दामाद को...

चंडीगढ़ कोर्ट परिसर में वारदात : पूर्व एआईजी ने IRS दामाद को गोली मारी

चंडीगढ़ की जिला अदालत में पंजाब पुलिस के पूर्व एआईजी द्वारा अपने दामाद आईआरएस अधिकारी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गोलीबारी होने से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, पिता पूर्व एआईजी मलविंदर सिंह सिद्धू अपनी बेटी और दामाद के अलग-अलग रहने से नाराज चल रहा था। हरप्रीत सिंह कृषि विभाग में आईआरएस पद पर तैनात थे। उसका पत्नी से तलाक का केस चल रहा था। शनिवार को दोनो पक्ष सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे। ससुर वॉशरूम जाने की बात कहकर बाहर निकला तो दामाद हरप्रीत ने कहा चलो मैं तुम्हें रास्ता बताता हूं। इसी दौरान आरोपी ससुर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। सूचना मिलने मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।  हरप्रीत को जब अस्पताल ले जाने लगे तो रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।  वहीं पुलिस ने आरोपी मलविंदर सिंह सिद्धू को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करीब पांच गोलियां चलाई गई जिसमें से दो उसके दामाद हरप्रीत को लगी।

RELATED NEWS

Most Popular