Thursday, September 11, 2025
Homeहरियाणारोहतकमरीजों को राहत: PGIMS में पीडियाट्रिक पल्मनोलॉजी इंटेंसिव केयर विभाग और मेडिकल...

मरीजों को राहत: PGIMS में पीडियाट्रिक पल्मनोलॉजी इंटेंसिव केयर विभाग और मेडिकल मेडिसिन ICU का उद्घाटन

रोहतक: पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGIMS) के कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने शनिवार को मेडिसिन विभाग के आईसीयू व डिपार्टमेंट ऑफ़ पीडियाट्रिक पल्मनोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर का उद्घाटन करके प्रदेशवासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। उद्घाटन समारोह में निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल और चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें यह गंभीर मरीजों के हित में इतनी बड़ी सुविधा का उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यह नई सुविधा बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल प्रदान करेगी, विशेष रूप से फेफड़ों और श्वसन संबंधी समस्याओं के लिए।

डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि यह नई सुविधा स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है और इससे क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पीडियाट्रिक पल्मनोलॉजी इंटेंसिव केयर विभाग और मेडिकल मेडिसिन आईसीयू का उद्घाटन करके, हम अपने क्षेत्र के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने कहा कि वें यह सुविधा शुरू करने के लिए कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल का प्रदेशवासियों की तरफ से धन्यवाद व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मेडिसिन आईसीयू शुरू होने से गंभीर मरीजों को स्पेशलिस्ट अपनी ज्यादा सेवाएं दे पाएंगे। डाॅ. सिंघल ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है और इससे निश्चित रूप से क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ होगा।

चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने बताया कि संस्थान में पूरे प्रदेश से गंभीर हालत में बच्चे आते हैं ऐसे में यह 30 बेड के बाल चिकित्सा पल्मोनोलॉजी और आईसीयू विभाग एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। डाॅ. कुंदन मित्तल ने कहा कि यह नई सुविधा न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करेगी, बल्कि क्षेत्र के लोगों को अपने घर के पास उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान करेगी। इससे लोगों को बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी और वे अपने परिवार के साथ रहते हुए ही उचित चिकित्सा देखभाल प्राप्त कर सकेंगे।

मेडिसिन विभाग से डाॅ. सुधीर अत्री ने बताया कि कुलपति डॉक्टर के अग्रवाल ने आज 20 बेड के मेडिसिन आईसीयू का उद्घाटन करके प्रदेश वासियों को एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान की है। इसमें 10 बेड पर वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी और भविष्य में जरूरत पडने पर इस आईसीयू को 30 बेड का भी किया जा सकता है। इस अवसर पर डाॅ. सुधीर अत्री, डाॅ. प्रशांत कुमार, डाॅ. दीपक जैन, डाॅ. तराना गुप्ता, डाॅ. संदीप गोयल, डाॅ. जसमिंद्र, डाॅ. एन डी वासवानी, डॉ वंदना, डाॅ. अंजली वर्मा, डाॅ. महेश माहला, संपदा अधिकारी दुष्यंत व स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे।

आईसीयू एक फायदे अनेक

चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने बताया कि आज जो कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल द्वारा जो 30 बेड के बाल चिकित्सा पल्मोनोलॉजी और गहन देखभाल विभाग का उद्घाटन किया गया है उसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा फैकल्टी, सीनियर रेजिडेंट के लिए मंजूरी मिल चुकी है। अब इस विभाग के शुरू होने से जहां प्रदेश के 30 गंभीर शिशुओं को आईसीयू मिलेगा वहीं इसमें डीएम का कोर्स भी शुरू करने में आसानी होगी, जिसका फायदा भी प्रदेश वासियों को मिलेगा।

RELATED NEWS

Most Popular