Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है तो वहीं सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।
रामलीला मैदान की सुरक्षा को एसपीजी ने अपने हाथ में ले लिया है। उधर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Advisory) की तरफ से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है, जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
क्या बोले डीसीपी ट्रैफिक?
इसको लेकर दिल्ली डीसीपी ट्रैफिक सौरभ चंद्रा ने बताया कि, “दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने कल यानी गुरूवार को शपथ ग्रहण समारोह के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से दिशा निर्देश जारी किए हैं। हमने बताया है कि कौनसी ऐसी जगह हैं जहां जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जा सकता है। साथ ही सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक का समय दिशा निर्देशों में दिया गया है।”
Traffic Advisory
In view of the ongoing construction work of the Delhi-Mumbai Expressway at Khadar Pulia & Agra Canal Road, Sarita Vihar, commuters are advised to follow traffic arrangements and avoid affected roads, especially during peak hours, to ensure smooth movement and… pic.twitter.com/xn2s295DUS
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 12, 2025
इन रास्तों पर रहेगी पाबंदी
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए गुरुवार, 20 फरवरी, 2025 को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कुछ सड़कों पर ट्रैफिक पाबंदी लगाई गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को कई नीचे दिये गए कुछ रास्तों पर चलने से बचने की सलाह दी है।
- बहादुर शाह जफर मार्ग (ITO से दिल्ली गेट तक)
- जवाहरलाल नेहरू मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक तक)
- अरुणा आसफ अली रोड
- मिंटो रोड (गोल चक्कर कमला मार्केट से हमदर्द चौक तक)
- रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट
- अजमेरी गेट से गोल चक्कर कमला मार्केट तक
आपको बता दें कि रामलीला मैदान और उसके आसपास करीब 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां भी तैनात की जाएंगी। प्राथमिक चिकित्सा कियोस्क और अन्य सुविधाएं भी स्थापित की जाएंगी और वीवीआइपी को छोड़कर बाकी किसी को भी बिना तलाशी के अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जब तक कार्यक्रम चलेगा तब तक राजधानी हाई अलर्ट पर रहेगी।
नई दिल्ली स्टेशन जाने वाले क्या करें?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले यात्रियों को अजमेरी गेट मार्ग से बचना चाहिए। अजमेरी गेट की बजाय वे पहाड़गंज वाले रास्ते का इस्तेमाल करें।