Thursday, September 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक मेडिकल छात्रा के मारपीट मामले में महिला आयोग ने आरोपी डॉक्टर...

रोहतक मेडिकल छात्रा के मारपीट मामले में महिला आयोग ने आरोपी डॉक्टर की MBS डिग्री रद्द करने का किया निवदेन

रोहतक। हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया मंगलवार को पीजीआई पहुंची। चेयरपर्सन ने कहा रोहतक आने का कारण बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, 2 दिन पूर्व 17 की रात को रोहतक की छात्रा के साथ जो घटना घटी वह बहुत शर्मनाक है। हरियाणा की सरकार और महिला आयोग बिल्कुल इस बात को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सीनियर्स को हम अपना आईकॉन मानने लगते हैं लेकिन हमारे सीनियर्स अगर हमें छोटी-छोटी बातों पर दबाने का प्रयास करें तो इससे शर्मनाक विषय कोई नहीं हो सकता।

चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने बताया कि बच्ची बहुत घबराई हुई है। शरीर पर कई चोटों के निशान है और लगातार उसके साथ पिछले सात आठ महीनों से कई बार मारपीट हुई है ।छात्रा ने बताया कि बार-बार यह लड़का चाकू की नोक पर उसके भाई का मर्डर करने की उसे धमकी देता था।दो दिन पूर्व इसका आई कार्ड ले लिया गया और इसका एग्जाम था। आई कार्ड की वजह से यह बच्ची 2 दिन से अपराधी के साथ बातचीत करती रही। जब लड़की ने उससे कहा कि सर मुझे आपके साथ कोई मित्रता नहीं चाहिए। जब-जब उसने ऐसा कहा तब तक उसे पूरी तरह से बुरी तरह मारा गया।

जब उसने देखा कि अब मेरा एग्जाम है और मेरा आई कार्ड ले लिया तो उसने कहा सर कोई बात नहीं एग्जाम के बाद बात करेंगे इसी वजह से उस लड़के ने उसे गाड़ी में बिठाया और कहा कार्ड देता हूं और गाड़ी भगा कर ले गया। 12 घंटे तक उसने गाड़ी जगह-जगह पर चलाई कई जगहों पर उसे लेकर गया। अंधेरे में उतारकर उसे बुरे तरीके से मारा उसके हाथों पर कट के निशान है।

चेयरपर्सन ने हिमांशु गर्ग एसपी का धन्यवाद किया और। कहा उनके डीएसपी ने और पूरी टीम ने तुरंत प्रभाव से एक्शन लेकर लड़के को गिरफ्तार किया और 2 दिन के रिमांड पर लिया। उन्होंने नेशनल मेडिकल कमिश्नर को महिला आयोग के माध्यम से डॉक्टर की एमबीबीएस की डिग्री रद्द करने को लेकर निवेदन किया।

इस दौरान लड़की ने चेयरपर्सन से कहा मैं अब यहां नहीं पढ़ना चाहती मेरा किसी दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया जाए। चेयरपर्सन ने बच्ची को ऑफिशियल फायदे देने की भी बात कही। अपराधी पहले भी पीजीआई में किसी महिला के साथ छेड़खानी कर चुका है। उस समय उसके परिवार वालों को शिकायत करके अपराधी को माफ कर दिया गया था। लेकिन लड़कों में इस समय सुधार के मानसिकता कम दिखती है। चेयरपर्सन ने पीजीआई में सुरक्षा बढ़ाने के बाद कहीं और कैमरे लगवाने की भी बात कही।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular