Wednesday, May 14, 2025
Homeदेश12वीं सीबीएसई रिजल्ट में उत्तराखंड की कृतिका ने ऑल इंडिया में हासिल...

12वीं सीबीएसई रिजल्ट में उत्तराखंड की कृतिका ने ऑल इंडिया में हासिल की तीसरी रैंक

CBSC Result: 13 मई को सीबीएसई (CBSC) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. इस बार 12वीं की परीक्षा में उत्तराखंड की बेटी ने परचम लहरा दिया. रुद्रपुर की रहने वाली कृतिका मदान ने 99.4 प्रतिशत अंक (497/500) हासिल करते हुए ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल की. इस बड़ी उपलब्धि पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी.

CBSC Result: कृतिका ने युवाओं को दिया संदेश 

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में रुद्रपुर की कृतिका मदान ने उत्तराखंड का नाम कर दिया. कृतिका ने जहां सीबीएसई बोर्ड में 12वीं में उत्तराखंड टॉप किया है वहीं उन्होंने ऑल इंडिया रैंक में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया है. रुद्रपुर के सिविल लाइन की रहने वाली कृतिका ने  12वीं में 497 (99.4%) अंक हासिल कर उत्तराखंड में टॉप किया. पूरे भारत में उन्हें तीसरा स्थान मिला. इस मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फोन कर कृतिका को बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

कृतिका ने बताया कि वो रोजाना 3 घंटे पढ़ाई करती थीं. इस बड़ी उपलब्धि के पीछे उनके गुरुजन और माता-पिता का हाथ है. युवाओं को मैसेज देते हुए कृतिका ने कहा कि किसी से भी कंपटीशन न करें बल्कि खुद से कंपटीशन करे उपलब्धि आपको मिल जाएगी.

आईएएस बनकर देश के विकास में सहभागिता देना

कृतिका ने अकाउंट, बिजेनस और पेटिंग में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. वहीं अंग्रेजी में 98 और इकॉनोमिक्स में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. कृतिका आईएएस बनकर देश के विकास में अपनी सहभागिता देना चाहती हैं. परिवार ने कभी भी उन पर पढ़ाई का बोझ नहीं डाला उन्हें अपने हिसाब से लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular