Tuesday, November 25, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में मॉडल टाउन के दो कॉफी हाउस संचालक ग्राहकों को लेकर...

रोहतक में मॉडल टाउन के दो कॉफी हाउस संचालक ग्राहकों को लेकर भिड़े, एक ने दूसरे पर लिए जनलेवा हमला

रोहतक। रोहतक में मॉडल टाउन के दो कॉफी हाउस संचालकों के बीच कुछ समय से ग्राहकों को लेकर खींचतान चल रही है। इसके चलते कार से टक्कर मारकर एक ने दूसरे कॉफी कॉर्नर संचालक को कुचलने का प्रयास किया गया। पुलिस ने हिसार निवासी हाल में रोहतक की हनुमान कलोनी निवासी घायल रवि की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, हिसार जिले के गांव संदलाना निवासी रवि ने बताया कि उसने एक साल से मॉडल टाउन में तिकोना पार्क के नजदीक कॉफी कॉर्नर खोल रखा है। नजदीक ही दूसरा युवक कॉफी स्टॉल लगाता है। दोनों कॉफी कॉर्नर संचालकों के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। रवि का कहना है कि दूसरे कॉफी हाउस पर काम करने वाला युवक रिंकू, संचालक सचिन निवासी आहुलाना-मदीना, सोनीपत उसे कई दिन से परेशान कर रहे थे। जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।

7 मई को करीब 12 बजकर 40 मिनट पर वह कॉफी कार्नर से बाइक पर घर जा रहा था। रास्ते में किशनपुरा रोड पर सफेद रंग की कार पीछे से आई और उसे ओवरटेक किया। अचानक ओवरटेक से वह घबरा गया। आगे कार यूटर्न लेकर उसकी तरफ आई और बाइक को सीधी टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर गया। राहगीरों ने उसे पीजीआई में दाखिल कराया। राहगीरों ने 112 पर डायल कर पुलिस को इस एक्सीडेंट की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस पीजीआई पहुंची और घायल के बयान दर्ज किए।

घायल रवि ने आरोप लगाया कि साथ के कॉफी कॉर्नर चलाने वाले रिकूं, सचिन मलिक व माने ने षड्यंत्र रचकर कार से टक्कर मारकर उसकी हत्या का प्रयास किया है, ताकि हत्या को हादसा बनाया जा सके। थाना सिविल लाइन प्रभारी इंस्पेक्टर जगबीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं। जल्द आरोपियों को तथ्यों के आधार पर काबू किया जाएगा। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

RELATED NEWS

Most Popular