रौबदार मूंछ की वजह अक्सर किसी शख्स की समाज में एक अलग पहचान बनाती है। शायद इसलिए अक्सर हम सुनते हैं कि सेना, पुलिस या सुरक्षा से जुड़ी नौकरियों में रौबदार मूंछ रखने वालों को विशेष स्थान दिया जाता है। ऐसा ही राज्य है जहां का पुलिस डिपार्टमेंट अपने अधिकारियों को मूंछ रखने पर उनकी सैलरी में इजाफा करता है। कुछ जगहों पर तो अच्छा खासा बोनस भी दिया जाता है।
जीं हां, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश की, जहां के कुछ जिलों में भी पुलिसकर्मियों को मूंछ रखने के लिए 33 रुपये प्रति माह का भत्ता मिलता है। इसके अलावा बिहार में भी तत्कालीन डीआईजी मनु महाराज ने अपने एक एएसआई को उसकी मूंछों के लिए इनाम दिया था।
यूपी में मिलता है अच्छा बोनस
वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के पुलिसकर्मियों को बड़ी मूंछ रखने पर 250 रुपये तक का मासिक भत्ता मिलता है। इसके पीछे विचार परंपरा को पुनर्जीवित करना है। कहा जाता है कि ये परंपरा अंग्रेजों के समय से चली आ रही है। मूंछें रखना शक्ति, सम्मान और अधिकार का प्रतीक माना जाता था।
मूंछ रखने के नियम
हालांकि इंडियन पुलिस सर्विस यूनिफॉर्म रूल्स के मुताबिक पुलिसकर्मी सिर्फ सलीके से कटी हुई मूंछ ही रख सकते हैं। वहीं नियमों के मुताबिक मूंछ झुकी हुई या फिर लटकी नहीं होनी चाहिए। मूंछ रखने के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि किस राज्य में पुलिसकर्मियों को मूंछ रखने पर बोनस मिलता है।