Katni Teacher: मध्यप्रदेश के कटनी जिले से शिक्षा की मर्यादो को तोड़ने वाला मामला सामने आया है. एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक सात नाबालिक बच्चों को शराब पिलाता हुआ नजर आ रहा है. इस घटना पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है.
Katni Teacher: बच्चों को पानी में मिलाकर शराब पिलाई
ये पूरा मामला कटनी जिले के बड़वारा विकासखंड का बताया जा रहा है. यहां पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही में पदस्थ शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह ने नाबालिक बच्चों को शराब पिलाई. 55 सैकेंड का वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी शिक्षक कई नाबालिक बच्चों के साथ क्लास में बैठा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बच्चों को पानी में मिलाकर देशी शराब पिला रहा है. वीडियो में 6 से अधिक नाबालिग लड़के मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मौके पर मौजूद किसी शख्स ने चुपके से बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
आरोपी शिक्षक को किया गया सस्पेंड
वीडियो सामने आने के बाद कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश जारी किए. इस पूरे मामले को लेकर पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो कुछ दिन पहले का है, जिसका पता लगाने के लिए 6 विकासखंडों के बीआरसी को वीडियो में दिख रहे शिक्षक की पुष्टि के लिए बोला गया. तभी बड़वारा से पता चला कि शिक्षक का नाम श्री लाल नवीन प्रताप सिंह है, जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरही में पदस्थ है.
मामले पर स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस मामले पर स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाही करने की मांग की है.