Sunday, October 20, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ठेके रहेंगे बंद, सरकार...

हरियाणा में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ठेके रहेंगे बंद, सरकार ने ड्राई-डे किया घोषित

हरियाणा सरकार ने 22 जनवरी को ड्राई-डे किया घोषित, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन शराब के ठेके रहेंगे बंद,विज ने की अपील

हरियाणा। हरियाणा सरकार ने 22 जनवरी को ड्राई-डे घोषित किया है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है।दरअसल सोमवार को पंचकूला में सीएम मनोहर लाल ने बनने वाले एचएसवीपी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का नींव पत्थर रखा। इस दौरान उन्होंने एलान किया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के वक्त स्कूलों में 2 घंटे के लिए कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने राज्य के करीब 2 हजार श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने के लिए अयोध्या ले जाने का कार्यक्रम तय किया गया है। प्रदेश की जनता 9 व 10 फरवरी को भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए अयोध्या जा सकेगी।

वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला के शास्त्री कॉलोनी के शिव मंदिर में पोछा लगाया। मंदिर में सफाई के बाद उन्होंने लोगों से भी मंदिरों की साफ-सफाई करने और मांस-मदिरा से दूर रहने को कहा। अनिल विज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर में श्रीराम जी की प्रतिमा के 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा होने तक आमजन ‘अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों, शिवालयों व गुरुद्वारों की सुबह-शाम साफ-सफाई करें।

श्रीराम जी की प्राण-प्रतिष्ठा होने तक किसी भी प्रकार का मांस-मदिरा इत्यादि का सेवन न करें और सात्विक भोजन ही करें। सात्विक भोजन करने से सात्विक माहौल बनता है और अच्छे विचार आते हैं। उन्होंने रामभक्तों से आग्रह किया कि वे 22 जनवरी तक किसी भी प्रकार से मांस-मदिरा को हाथ नहीं लगाएं।विज ने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए अनेकों लोगों ने कुर्बानियां दी और आने वाली 22 जनवरी को पूरे देश की मनोकामना पूरी होने जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular