रोहतक। जी डी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल सीनियर वर्ग,रोहतक में 21मई, 2024 को यूपीएससी रैंक-धारक दीपक द्विवेदी के साथ कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्रों के लिए एक ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किया गया। श्रीमान दीपक द्विवेदी जी प्रेस सूचना ब्यूरो के सहायक निर्देशक और 2021 बैच के एक प्रतिष्ठित यूपीएससी रैंक-धारक भी रह चुके हैं। इस सत्र के माध्यम से द्विवेदी जी ने बच्चों को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के लिए एक अनूठा योगदान प्रदान किया।
इस दौरान द्विवेदी जी ने अपना अनुभव बच्चों से साझा किया और यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने के लिए विभिन्न प्रकार के तकनीकों से अवगत कराया। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में सफल होने के लिए तीन आवश्यक सूत्र बताएं-(1) लक्ष्य निर्धारित, (2) कठिन परिश्रम और (3) दृढ़ संकल्प। साथ ही उन्होंने कई महान पुरुषों का उदाहरण देकर बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सत्र का शुभारंभ अध्यक्ष महोदय श्रीमान कर्मवीर मायना, निर्देशक महोदय विक्रांत मायना, प्राचार्या सान्या मायना, उप प्राचार्य अनिल कुमार व सहायक निर्देशक हिमांशु गुप्ता ,यूपीएससी कॉर्डिनेटर एच एस सिद्धू के द्वारा दीपक द्विवेदी को फूलों का गुलदस्ता और कार्ड से सम्मानित किया गया। इस सत्र में छात्रों के द्वारा एक आकर्षक म्यूजिक बैंड भी आयोजित किया गया। अंत में प्राचार्या सान्या मायना ने छात्रों को यूपीएससी जैसी शैक्षणिक योग्यता में महारत हासिल करने के लिए उत्साहवर्धन किया।