Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणापेंशनरों के लिए जरूरी खबर : खजाना व उप-खजाना कार्यालय में जीवन...

पेंशनरों के लिए जरूरी खबर : खजाना व उप-खजाना कार्यालय में जीवन प्रमाण-पत्र जमा करवाएं

जिला खजाना अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार की हिदायतों के अनुसार कुरुक्षेत्र जिले के खजाना/उपखजाना कार्यालयों से पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पेंशनधारकों (जो ई-पेंशन प्रणाली के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पेंशनधारक) को अवगत करवाया जाता है कि आगामी 4 नवंबर 2024 से सम्बन्धित खजाना कार्यालय व उप-खजाना कार्यालय में जीवन प्रमाण-पत्र जमा करवाएं ताकि नवम्बर 2024 माह की पेंशन समय पर वितरित की जा सके।

उन्होंने जानकारी के क्रम में  आगे बताया कि ए से ई अक्षर के नाम वाले पेंशनधारक 4 नवंबर से 10 नवंबर तक, एफ से जे नाम वाले पेंशनधारक 11 नवंबर से 15 नवंबर तक, के से ओ नाम वाले पेंशनधारक 16 नवंबर से 20 नवंबर तक तथा पी से जैड नाम वाले पेंशन धारक 21 नवंबर से 25 नवंबर 2024 तक अपने जीवन प्रमाण पत्र सम्बन्धित खजाना व उप खजाना कार्यालय में अपना आधार कार्ड, पीपीओ कॉपी व मोबाइल साथ लेकर अपने नाम के प्रथम अक्षर अनुसार विवरणी में दर्शाई गई तिथियों अनुसार कार्यालय दिवस में उपस्थित होकर अपना जीवन प्रमाण-पत्र दर्ज करवाएं ताकि समय पर पेंशन का वितरण किया जा सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular