Wednesday, May 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के ऑटो चलाने वालों के लिए जरूरी खबर, हर ऑटो पर...

रोहतक के ऑटो चलाने वालों के लिए जरूरी खबर, हर ऑटो पर लगेगा यूनिक कोड, डायल 112 के पास रहेगी पूरी जानकारी

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और हर रोज नए नए कदम उठा रही है। इसी के चलते पुलिस ने एक और कदम उठाया है। महिलाएं ऑटो में सवारी करते समय खुद को असुरक्षित महसूस न करें इसके लिए अब रोहतक में सभी ऑटो पर यूनिक कोड होगा। यह कोड चार अंकों का होगा और इसे सीधा डायल 112 से लिंक किया जाएगा। चार अंकों के इस विशेष स्टीकर में ऑटो और ऑटो चलाने वाले की पूरी कुंडली होगी। कोई वारदात होने पर सिर्फ उस कोड को डायल 112 पर भेजना होगा। इसके बाद पूरी जानकारी पुलिस के पास पहुंच जाएगी। यह कदम महिला सवारियों की सुरक्षा को लेकर उठाया गया है।

स्टीकर पर चार अंकों यूनिक कोड

कई बार घटना होने पर ऑटो का नंबर नोट नहीं कर पाते या नम्बर ऐसी जगह पर होता है जो सवारी को दिखाई नहीं देता। इसलिए अब ऑटो पर तीन जगह ये विशेष कोड वाले स्टीकर लगाए जाएंगे। पुलिस और आरटीए द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर ऑटो पर विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे। स्टीकर पर चार अंकों यूनिक कोड होगा जो हर ऑटो का अलग नम्बर होगा। स्टीकर में ऑटो का रजिस्ट्रेशन नम्बर, चालक का नाम व फोटो भी होगा। 21 सितंबर से स्टीकर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। ऑटो पर स्टिकर लगाने के लिए दस्तावेज चैक करने की प्रकिया शुरू की जाएगी। यह प्रक्रिया पुलिस लाइन में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक एक माह तक चलगी।

एक नम्बर से चेकिंग

सभी ऑटो पर स्टीकर लगाने का काम 31 अक्तूबर तक किया जाएगा। पुलिस ने चेतावनी भी दी है कि निर्धारित तारीख से पहले अपने ऑटो पर यूनिक कोड स्टीकर लगा लें। इसके बाद पुलिस द्वारा 1 नम्बर से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। चेकिंग के दौरान जिस भी ऑटो पर 4 अंक का विशेष नम्बर नहीं होगा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

ऑटो पर स्टीकर लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने मंगलवार को लघु सचिवालय में ऑटो यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। आटो के बारे में पूरा विवरण एक्सल सीट में तैयार किया जाएगा। जो पूरा ऑटो चालकों, संचालक का विवरण डायल 112 ऐप के साथ शेयर किया जाएगा। शिकायत मिलते ही पुलिस द्वारा तुंरत एक्शन लिया जाएगा। ऑटो सवारियों को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

असुरक्षित महसूस करती हैं महिलाएं

एसपी ने बताया कि रोहतक शहर में बड़ी संख्या में ऑटो चलते है। महिलाएं व लड़कियां ऑटो में खासकर रात के समय सुरक्षित महसूस नहीं करती। सवारियों को ऑटो नम्बर याद नहीं रहता या ऑटो नम्बर ऐसी जगह पर होता, जो यात्री को दिखाई नहीं देता। ऐसे में पुलिस व आरटीए द्वारा संयुक्त रूप से एक माह अभियान चलाकर ऑटो पर विशेष स्टीकर लगाए जाएगे। स्टीकर पर चार अंकों का यूनिक कोड होगा जो हर ऑटो का अलग नम्बर होगा। स्टीकर में ऑटो का रजिस्ट्रेशन नम्बर, चालक का नाम व फोटो भी होगा।

31 अक्तूबर तक लगेंगे स्टीकर

एसपी ने बताया कि 21 सितंबर से स्टीकर लगाने व डाटा एकत्रित करने के लिए पुलिस लाइन में कैंप लगाया जाएगा। यह प्रक्रिया पुलिस लाइन में हर रोज सुबह 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक एक माह तक चलेगी। 31 अक्तूबर तक हर ऑटो पर विशेष नम्बर लगाया जायेगा। पुलिस द्वारा 1 नम्बर से चैकिंग अभियान चलाया जायेगा। चैकिंग के दौरान जिस भी ऑटो पर 4 अंक का विशेष नंबर नही होगा उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

तुरंत हो सकेगी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑटो का पूर्ण विवरण एक्सल सीट में तैयार किया जायेगा। सभी ऑटो का डाटा डायल 112 ऐप के साथ शेयर किया जायेगा। डायल 112 ऐप के साथ ऑटो चालको का डाटा जोडने पर ऑटो में कोई भी घटना होती है तो यूनिक कोड नंबर बताते ही पूरा विवरण पुलिस के पास पहुंचेगा। समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सकेगी।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular