Friday, May 16, 2025
Homeदेशआज धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती...

आज धामी मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Cabinet Meeting today: सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. आशंका जताई जा रही है कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. सरकार योग पॉलिसी के अंतर्गत योग महाकुंभ पर मंजूरी दे सकती है. साथ ही साथ देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रिज की गई भूमि को फ्रिज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव, एकल महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ का प्रस्ताव, प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी बनाने को लेकर लेगेसी प्लान ड्राफ्ट समेत तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

Cabinet Meeting today:  महिला नीति प्रस्ताव पर मुहर 

प्रदेश में लंबे वक्त से महिला नीति प्रस्ताव को लागू करने की बात चल रही है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आज होने वाली बैठक में महिला नीति प्रस्ताव पर भी मुहर लग सकती है.  नंदा गौरा योजना के तहत बालिकाओं को मिलने वाले वर्तमान लाभ के साथ ही ग्रेजुएट या 12वीं के बाद कोई स्किल बेस्ड कोर्स पूरा करने पर भी सहायता राशि देने संबंधित प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के समक्ष जारी हो सकता है. इसके साथ ही चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी मिलने का रास्ता भी साफ हो सकता है. सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.

सेफ्टी रोड पॉलिसी तैयार 

प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है इसको देखते हुए परिवहन विभाग ने रोड सेफ्टी पॉलिसी तैयार किया है. परिवहन विभाग के इस प्रस्ताव पर आज मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है. प्रदेश के सभी नगर निकायों में एक समान टैक्स प्रणाली किए जाने संबंधित प्रस्ताव, उत्तराखंड के पुराने बाजरों को नए सिरे से विकसित करने के लिए री-डेवलपमेंट नीति संबंधित प्रस्ताव, स्वास्थ्य सेवाओं की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन करने संबंधित प्रस्ताव, उपनल कर्मचारी के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति तैयार करने संबंधित प्रस्ताव, हाल ही में तमाम जगहों के नाम में किए गए परिवर्तन संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की आशंका जताई जा रही है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular