Indigo : देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की ओर से बड़ी घोषणा की गई है. 15 अप्रैल 2025 से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल 2 से संचालित होने वाली सभी उड़ानें अब टर्मिनल 1 से संचालित की जायेगी. यह बदलाव होने के बाद इंडिगो अब केवल टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 से ही अपनी उड़ानों का संचालन करेगी. अब टर्मिनल 2 से इंडिगो की कोई भी फ्लाइट का संचालन नहीं होगा.
Indigo : एयरलाइन ने जारी किया बयान
इंडिगो की ओर जारी ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा गया है कि 15 अप्रैल 2025 से प्रभावी रूप से, इंडिगो की सभी उड़ानें जो अब तक टर्मिनल 2 से आ-जा रही थीं, उन्हें टर्मिनल 1 पर शिफ्ट कर दिया गया है. इस परिवर्तन का उद्देश्य परिचालन को अधिक कुशल बनाना और यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करना है. यदि आपको कोई मदद चाहिए या आपके कोई सवाल हैं, तो आप इंडिगो के कस्टमर केयर टीम से +0124 6173838 या +0124 4973838 पर संपर्क कर सकते हैं.
एयरपोर्ट जाने से पहले चेक कर लें
इंडिगो ने कहा कि यात्री को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाने से पहले एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपना PNR चेक कर लें, ताकि आपको पता चल जाए कि आपकी फ्लाइट किस टर्मिनल से उड़ान भरेगी या किस टर्मिनल पर उतरेगी. किसी भी भ्रम की स्थिति में इंडिगो के कस्टमर केयर या हवाई अड्डे पर मौजूद स्टाफ से संपर्क करें.
अब इन टर्मिनल से होगा इंडिगो का संचालन
अब आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली से इंडिगो की उड़ानें केवल निम्नलिखित टर्मिनलों से संचालित होंगी:
– टर्मिनल 1 – घरेलू उड़ानों के लिए
– टर्मिनल 3 – कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए