Sunday, October 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकछात्रों के आंदोलन का असर :MDU प्रशासन ने फीस बढ़ोतरी का निर्णय...

छात्रों के आंदोलन का असर :MDU प्रशासन ने फीस बढ़ोतरी का निर्णय लिया वापिस

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों को वीरवार को बड़ी कामयाबी मिली। लम्बे संघर्ष के बाद प्रशासन ने निर्णय को निलंबित कर दिया है। यूनिवर्सिटी ने बयान जारी कर कहा कि चार वर्षीय स्नातकीय पाठ्यक्रम (एनईपी) के लिए निर्धारित फीस स्ट्रक्चर को संप्रति लंबित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों की फीस सरंचना मामले पर केन्द्रीयकृत स्तर की बैठक हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग तथा हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद् द्वारा द्वारा 19 जून को निधारित की गई है।

वहीं छात्रों ने एमडीयू प्रशासन द्वारा रद कर दिए गए निर्णय को लेकर कहा कि आंदोलन के बीच दाखिला प्रक्रिया जारी है। इसलिए 20 जून को इस मसले को लेकर छात्रों की मीटिंग होगी।अगर एमडीयू प्रशासन ने फिर से पांच गुना फीस दोबारा से लागू की तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जायेंगे।

वहीं छात्र नेता दीपक धनखड़ ने कहा कि आखिरकार 15 दिन के संघर्ष के बाद आज एमडीयू ने बढ़ी हुई फीस पर लगाई लगा दी है ।20 जून को छात्र नेताओं के साथ बैठक कर के आगामी निर्णय लिया जाएगा ।अगर एमडीयू ने ये पांच गुना फीस दोबारा से लागू की तो यूनिवर्सिटी की दाखिला प्रक्रिया रुकवा देंगे और अनिश्चितकालीन धरने पर यूनिवर्सिटी के सभी छात्र जाने पर मजबूर होंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular