Sunday, September 29, 2024
HomeहरियाणारोहतकIMA की चेतावनी : प्राइवेट अस्पतालों में 1 जुलाई से आयुष्मान कार्ड...

IMA की चेतावनी : प्राइवेट अस्पतालों में 1 जुलाई से आयुष्मान कार्ड धारकों का नहीं होगा इलाज

रोहतक में मरीजों की परेशानी बढ़ती हुई दिखाई दें रही है। आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने आयुष्मान कार्ड योजना के तहत अब मरीजों का निशुल्क इलाज नहीं करने का फैसला लिया है।निजी अस्पताल संचालकों ने ये फैसला सरकार की ओर से समय पर इलाज की राशि, पूरा पैसा नहीं मिलने और अन्य मांगों को लेकर लिया है।

रोहतक आईएमए अध्यक्ष ने कहा

रोहतक में सोमवार शाम को आईएमए पदाधिकारियों औरसदस्यों ने इलाज नहीं करने के निर्णय पर सहमति जताते हुए प्रदेश कार्यकारिणी के साथ जाने का फैसला लिया है।रोहतक आईएमए अध्यक्ष डॉ. रविंद्र हुड्डा ने बताया कि सरकार निजी अस्पताल संचालकों को आयुष्मान योजना के तहत किए गए मरीज के इलाज की राशि का भुगतान नहीं कर रही है। यही नहीं, इसमें कई तरह के फंड काट लिए जाते हैं। एसोसिएशन की अन्य मांगों पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते आयुष्मान कार्ड धारकों का एक जुलाई से प्रदेश में कहीं भी इलाज नहीं करने का फैसला लिया गया है।

आईएमए की मुख्य मांगें

  • प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान भारत योजना 2018 से अब तक रेट में बढ़ोतरी नहीं की गई है।
  • चिरायु कार्ड व अन्य आयुष्मान कार्ड उच्च आय वर्ग के लिए जारी करे गए मगर, पैकेज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई।
  • वर्तमान परिस्थितियों में आयुष्मान कार्ड के तहत गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक तरीके से इलाज संभव नहीं रहा है।
  • कर्मचारियों के इलाज की पात्रता के लिए अस्पतालों पर थोपी गई आयुष्मान भारत की अनिवार्यता समाप्त नहीं की गई।
  • भुगतान में कटौती के समाधान के लिए कोई फोन नंबर नहीं हैं।
  • हर दो दिन बाद इलाज बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट डालनी पड़ती हैं। इस व्यवथा को पांच दिन किया जाना चाहिए।
    पैकेज के प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) 2.2 रेट लागू नहीं हुए।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular