Monday, October 21, 2024
Homeदेशहमारे देश में पहली बार कब हुआ था IIT Exam, जानिए इसका...

हमारे देश में पहली बार कब हुआ था IIT Exam, जानिए इसका इतिहास, कितनी बार बदला गया नाम

IIT Exam History: IIT में एडमिशन लेने के लिए IIT JEE को क्लियर करना होता है। साल 2013 से IIT एंट्रेंस एग्जाम दो हिस्सों में आयोजित हो रहा है। इन दो हिस्सों में पहला है मेन्स जबकि दूसरा एडवांस। IIT के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स पहले मेन्स के लिए अप्लाई करते हैं और इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी आगे JEE एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होते हैं।

All you need to know about IIT JEE Exam

JEE मेन्स उन अभियर्थियों को चुनाव करने के लिए किया जाता है जो अभियर्थी JEE एडवांस्ड का एग्जाम देने के लिए एलिजिबल हैं।

जानते हैं भारत में पहली बार कब हुआ था IIT Exam

ये जिज्ञासा हम सभी के मन में होती है आखिर भारत में पहली बार कब IIT का Exam हुआ था। तो आपको बता दें कि 18 अगस्त साल 1951 को बंगाल के खड़गपुर में पहली बार IIT का Exam हुआ था। उस वक्त इस एग्जाम का नाम  जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) था।

IIT-JEE (Main) entrance exam postponed amid surge in Covid-19 cases | Latest News India - Hindustan Times

 कितनी बार बदला गया है IIT Exam का नाम

IIT Exam के नाम में वक्त के साथ-साथ कई बार परिवर्तन किया गया है। साल 2006 में से IIT-जॉइंट एडमिशन बोर्ड (IIT-JAB) द्वारा संचालित किया जाने वाला, IIT जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (IIT-JEE) कहा जाने लगा। जबकि साल 2013 में इसे जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JEE-Advanced) में बदल दिया गया।

भारत का पहला IIT संस्थान

भारत का पहला IIT संस्थान 1951 में बंगाल के खड़गपुर में स्थापित किया गया था। खड़गपुर के बाद साल 1958 में IIT बॉम्बे की स्थापना की गई। देश का पहला रैंक वाला इंजीनियरिंग संस्थान IIT मद्रास है। इसकी स्थापना 1959 में सरकार द्वारा की गई थी।

ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं एलिसा कार्सन जो मंगल ग्रह पर जाने वाली बनेगीं पहली इंसान

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular