इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा वर्ष 2024 के लिये रैंकिंग में मुक्त विश्वविद्यालय की श्रेणी के तहत पूरे भारत में पहले सर्वश्रेष्ठ संस्थान का खिताब मिला है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एनआईआरएफ द्वारा भारत के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की उत्कृष्टता और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। जिसमें इग्नू ने पहला स्थान हासिल किया।
इग्नू द्वारा पहला स्थान हासिल करने के बाद इग्नू की कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान इग्नू के प्रत्येक कर्मचारी की मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही हासिल हुआ है।