Saturday, September 28, 2024
HomeहरियाणाIGNOU : यूजीसी नेट एग्जाम के कारण 18 की बजाय 23 जून...

IGNOU : यूजीसी नेट एग्जाम के कारण 18 की बजाय 23 जून को होगा इग्नू का एग्जाम

IGNOU : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी(इग्नू) की पूरे भारत में जून 2024 सत्रांत परीक्षाएं अभी चल रही है जो कि 15 जुलाई,2024 तक चलेंगी। क्षेत्रीय केंद्र करनाल के अंतर्गत पूरे हरियाणा में कुल 38 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए है जहाँ इग्नू की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून को यूजीसी नेट के एग्जाम के कारण इग्नू का एग्जाम अब 23 जून,2024 रविवार को कर दिया गया है। इग्नू के अन्य सभी एग्जाम पहले से निर्धारित डेट शीट के अनुसार ही आयोजित किये जायेंगे।

इग्नू ने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक नोटिफिकेशन जारी कर 18 जून के एग्जाम को 23 जून को री-शेड्यूल करने का निर्णय लिया है। इग्नू की सत्रांत परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in से संशोधित डेटशीट और हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular