Lakshmi Mantra: घर में सुख शांति बनी रहे, घर में नकारात्मकता दूर रहे और घर में आर्थिक कमी ना रहे इसके लिए घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहना चाहिए. लोग मां लक्ष्मी के प्रसन्न रखने के लिए लोग तरह-तरह के अनुष्ठान, जाप और पूजा पाठ करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे मंत्र के बारें में बताने जा रहे हैं जिसका जाप करने से आपके जीवन में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी.
Lakshmi Mantra: मां लक्ष्मी के इस मंत्र का करें जाप
ॐ विष्णु हृदय निवासिनी लक्ष्मी वयं प्रणमामि
इस मंत्र को पढ़ने के लाभ
धन और समृद्धि प्राप्त होती है- मां लक्ष्मी जी को यह मंत्र इतना अधिक प्रिय हैं कि जो भी इस मंत्र को सच्चे दिल से बोलता है. उसके जीवन में कभी भी धन, ऐश्वर्य और सुख शांति की कमी नहीं आती है.
घर में सकारात्मकता आती है- नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और समृद्धि का वास होता है.
मानसिक शांति मिलती है : इस मंत्र का जाप करने से मन शांत होता है, तनाव दूर होता है और मन में स्थिरता आती है.
व्यापार या नौकरी में वृद्धि – धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी व्यक्ति इस मंत्र का जाप नियमित रूप से करता है, उसे व्यापार में तरक्की और नौकरी में उन्नति मिलती है.
वास्तु दोष का निवारण करें – यह मंत्र घर में आने वाली नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है और वास्तु के अनुसार बहुत ही पवित्र मंत्र माना जाता है, इसलिए इसका उच्चारण करने से वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है.