Monday, March 10, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषघर की नकारात्मक ऊर्जा को करना है खत्म तो होली पर करें...

घर की नकारात्मक ऊर्जा को करना है खत्म तो होली पर करें ये उपाय

Holi vastu tips: होली रंगों के साथ-साथ घर की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने और सौभाग्य की प्राप्ति करने वाला त्योहार है. इस साल होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा जबकि रंगोत्सव 14 मार्च को मनाया जाएगा. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस मौके पर नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. होली के दिन कुछ सरल उपाय करके आप घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर सकते हैं.

होली के दिन नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए करें ये उपाय (Holi vastu tips) 

घर के मुख्य द्वार पर लगाए तोरण – होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर आम या अशोक के पत्तों का तोरण लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. वातावरण शुद्ध बना रहता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

तिजोरी में चांदी का सिक्का रखें- यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो होली से पहले चांदी का सिक्का खरीदकर लायें और उसकी विधिपूर्वक पूजा करके लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे आर्थिक तंगी से निजात मिलती है.

इष्टदेव को गुलाल अर्पित करें- होली के दिन स्नान करने के पश्चात घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) में भगवान की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करके विधिपूर्वक पूजा करें. इससे वास्तुदोष से मुक्ति मिलती है.

बांस का पौधा- होली से पहले अपने घर या ऑफिस में बांस का पौधा जरुर लगायें. ये नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है और बेहद लकी माना जाता है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular