UPI Alert: आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट करना ही पसंद करते हैं. ये बहुत ही आसान और सरल है लेकिन इसके साथ ही साथ इससे साइबर क्राइम के अपराध भी बहुत बढ़ गए है. इसी को देखते हुए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने नए नियम को लागू कर दिया है. ये नियम 01 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएगा.
UPI Alert- NPCI एक अप्रैल 2025 से लागू कर देगा नया नियम
आगामी महीने की पहली तारीख यानि की 01 अप्रैल 2025 से नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया NPCI नया नियम लागू करने जा रहा है. इस नियम के तहत 1 अप्रैल से UPI से लिंक उन मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से हटा दिया जाएगा, जो मोबाइल नंबर काफी लंबे समय में एक्टिव नहीं हैं. अगर आपका बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर लंबे वक्त से एक्टिव नहीं है तो इसे हटा दिया जाएगा जिससे आपकी यूपीआई सर्विस बंद हो जागी.
दरअसल, अगर किसी नंबर का 90 दिनों तक कॉलिंग, एसएमएस या डेटा उपयोग नहीं हुआ है, तो उसे इनएक्टिव माना जाता है और टेलीकॉम कंपनियां इसे नए यूजर को आवंटित कर सकती हैं. इससे बैंकिंग और डिजिटल ट्रांजैक्शन में धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है.
हर हफ्ते हटाए जायेंगे नंबर
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया NPCI की ओर से कहा गया है कि बैंक और UPI ऐप्स 1 अप्रैल के बाद हर हफ्ते इनएक्टिव और रीसाइकिल नंबरों की लिस्ट अपडेट करेंगे और उन्हें अपने सिस्टम से हटाएंगे.
अपने नंबर को कैसे करें एक्टिव
अगर आपका नंबर भी इनएक्टिव है तो उसे एक्टिव करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स-
- मोबाइल नंबर एक्टिव रखें – अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लंबे समय से इनएक्टिव है, तो उसे जल्द से जल्द रिचार्ज कर लें और कम से कम उस नंबर से एक कॉल या मैसेज भेजें.
- बैंक और UPI ऐप्स में अपडेट करें जानकारी – अगर आपने नया मोबाइल नंबर लिया है, तो बैंक और UPI ऐप्स में तुरंत अपडेट करें.
- SMS और OTP सेवाएं चालू रखें – कई बार बैंक और UPI ऐप्स आपके नंबर पर OTP भेजते हैं, इसलिए SMS सेवा चालू रखें ताकि जरूरी अपडेट्स मिलते रहें.