Monday, May 5, 2025
Homeखेल जगतअगर RCB ने नहीं जीती IPL की ट्रॉफी तो पत्नी को दे...

अगर RCB ने नहीं जीती IPL की ट्रॉफी तो पत्नी को दे दूंगा तलाक

IPL 2025 RCB: रॉयल चैलेंजरस बैंगलुरु (RCB) IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. आरसीबी 16 अंक प्राप्त करके पहली टीम बन गई है जिसका प्लेऑफ में पहुंचना कंफर्म हो गया है. फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार आईपीएल 2025 का खिताब तो आरसीबी टीम ही जीतेगी. अभी तक आरसीबी ने एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जाती है. ऐसे में आरसीबी टीम के फैंस भी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं.

IPL 2025 RCB:  RCB ने IPL नहीं जीता तो बीवी को दे दूंगा तलाक 

हाल ही में आरसीबी टीम के फैन ने ऐसी बात कह डाली है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आरसीबी की जर्सी पहने एक शख्स अपनी पत्नी के साथ खड़ा है. जब उससे पूछा जाता है कि क्या आप आरसीबी के फैन हो? आप लोगों से क्या कहना चाह रहे थे. तो इस पर शख्स बोलता है कि जी, मैं आरसीबी का फैन हूं और अगर इस बार आरसीबी खिताब नहीं जीता तो मैं अपनी बीवी को तलाक दे दूंगा.

लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब लिए मजे 

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर खूब मजेदार प्रतिक्रियायें भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अभी से ही वकील ढूंढकर रखो अंकल, क्योंकि आरसीबी तो नहीं जीतने वाली है ट्रॉफी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अब इसको एलीमनी देनी पड़ेगी.’ एक यूजर ने लिखा, ‘फिर लड़के रोएंगे कि लड़कियां धोखा देती है.’ एक फैन ने लिखा, ‘बीवी खुद चाह रही होगी कि आरसीबी खिताब ना जीते.’

तालिका में सबसे ऊपर आरसीबी 

आरसीबी ने 11 मैचों में से 8 जीते हैं, उसके 16 अंक हैं और +0.482 का नेट रन रेट है. टीम अंक तालिका में अभी सबसे ऊपर है. विराट कोहली भी अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular