Friday, August 22, 2025
Homeहरियाणाबिना हेलमेट के तीन चालान होते ही संबंधित का ड्राइविंग लाइसेंस होगा...

बिना हेलमेट के तीन चालान होते ही संबंधित का ड्राइविंग लाइसेंस होगा निरस्त, नाबालिग वाहन चलाता मिला तो…

कैथल : डीसी प्रीति ने कहा कि दुपहिया वाहन दुर्घटना में सिर पर हेलमेट न होना व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनता है। पुलिस विभाग चालानिंग को और बढ़ाए। बिना हेलमेट के तीन चालान होते ही संबंधित का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाए। इसके साथ ही कोई भी नाबालिग बच्चा वाहन चलाता हुआ मिले तो उनके परिजनों को मौके पर बुलाएं और उस वाहन को इम्पाउंड करें।

डीसी प्रीति शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में सड़क सुरक्षा समिति व स्कूल वाहन पॉलिसी की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहीं थीं। बैठक में उन्होंने एजेंडे अनुसार चर्चा की और कहा कि सभी अधिकारी एजेंडे के तहत दिए गए आदेशों की दृढ़ता से पालन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को कहा कि शहर में सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए निरंतर अभियान जारी रखें। इसके साथ ही बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में शिफ्ट करने की कार्रवाई में तेजी लाएं। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के अंदर व सामने वाहनों की पार्किंग करने वालों की चालानिंग की जाए। सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभाग अपनी अपनी सड़कों की बर्मो की सफाई करवाने के साथ साथ उनका सुदृढ़ीकरण करें। इसके साथ ही सड़कों पर निर्धारित मापदंड अनुसार सफेद पट्टी व जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाए। पैच वर्क का कार्य में गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।

डीसी प्रीति ने कहा कि कैथल-करनाल रोड पर रसीना गांव के पास गड्ढे बने हुए हैं, उनको जल्द सही करवाना सुनिश्चित करें। पिहोवा चौक के नजदीक सर छोटू राम चौक पर पुलिस विभाग व आरटीए विभाग तालमेल से सड़क सुरक्षा के मापदंड अनुसार व्यवस्था बनाए, ताकि आवागमन में लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और दुर्घटना होने की संभावनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने राजौंद में सीवरेज डालने व सड़क निर्माण को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

टोल पर रात के समय लाइट बंद होने के विषय पर डीसी ने कहा कि आरटीए विभाग टोल पर सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करेंगे तथा यदि रात के समय लाइट बंद होना पाया जाता है तो टोल के संबंधित अधिकारियों को नोटिस भेजा जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय में बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालको के शत-प्रतिशत चालानिंग करें, इसमें कोई भी लापरवाही न बरती जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular