Saturday, April 19, 2025
HomeबिहारIAS केके पाठक को दिल्ली से आया बुलावा, केंद्र सरकार ने इस...

IAS केके पाठक को दिल्ली से आया बुलावा, केंद्र सरकार ने इस पद पर किया नियुक्त

K.K Pathak: बिहार के चर्चित और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक (केशव कुमार पाठक) को दिल्ली से बुलावा आया है. केंद्र सरकार की ओर से उनको एक नई और बेहद अहम जिम्मेदारी दी गई है. साल 1990 बैच के अधिकारी केके पाठक को अब दिल्ली में कैबिनेट सचिवालय का अपर सचिव बनाया गया है. यह वही पद है जिसे हाल ही में संयुक्त सचिव से अपग्रेड करके अपर सचिव स्तर का दर्जा दिया गया है. इस तरह पाठक अब सीधे बिहार राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष पद से देश की केंद्रीय नौकरशाही में एक निर्णायक भूमिका में पहुंच गए हैं.

K.K Pathak: काफी सुर्खियों में छाए थे केके पाठक 

साल 2023 में केके पाठक को बिहार शिक्षा विभाग में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस दौरान उन्होंने कई बड़े फैसले लिए थे. केके पाठक की कार्रवाही से से शिक्षक संगठनों में हलचल मच गई थी और कई बार सड़कों पर भी विरोध देखने को मिला. तत्कालीन शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से उनकी तीखी नोकझोंक भी प्रदेश की राजनीति और ब्यूरोक्रेसी में खूब चर्चा का विषय बनी थी.

सख्ती, अनुशासन और जीरो टॉलरेंस

बिहार में फिर सत्ता परिवर्तन होने के बाद केकेपाठक को शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भेजा गया, जहां उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष की भूमिका संभाली. इस दौरान भी उनके कार्य करने का वहीं ढंग रहा सख्ती, अनुशासन और जीरो टॉलरेंस. केके पाठक ने केंद्रीय  केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छा जताई थी. अब केंद्र सरकार ने उनके आवेदन को मंजूरी दे दी है और उन्हें कैबिनेट सचिवालय भेज दिया गया है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular