Wednesday, September 17, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak News: मनरेगा का काम जांचने गांव रुड़की और बसाना पहुंचे IAS...

Rohtak News: मनरेगा का काम जांचने गांव रुड़की और बसाना पहुंचे IAS अभिनव, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Rohtak News: एसीयूटी अभिनव सिवाच आईएएस शनिवार को गांव रुड़की और बसाना पहुंचे। उन्होंने यहां पर मनरेगा के तहत किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री का भी जायजा लिया। इस दौरान आईएएस अभिनव सिवाच ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता बिल्कुल सही होनी चाहिए।

निर्माण कार्यों का लिया जायजा

उल्लेखनीय है कि जिला में अनेक गांवों में विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उनमें मनरेगा के तहत भी गांव में विकास कार्य चल रहे हैं। नियमानुसार विकास कार्य होने और उनमें सही निर्माण सामग्री के प्रयोग के चलते डीसी खड़गटा ने एसीयूटी अभिनव सिवाच को गांवों में निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

डीसी के निर्देशानुसार एसीयूटी सिवाच शनिवार को गांव रुड़की और बसाना गांव पहुंचे। उन्होंने गांव रुड़की में खेतों में बनाए गए रास्तों और खेल स्टेडियम में लगाई गई टाइलों का जायजा लिया। इसी प्रकार से उन्होंने गांव बसाना के खेतों में बनाए जा रहे रास्तों और अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

अधिकारियों को दिए निर्देश 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत विभाग और मनरेगा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में मनरेगा के तहत किए जा रहे विकास कार्य नियमों के अनुरूप हों। निर्माण कार्यों में नियमानुसार सही गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जाए। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्य निर्धारित समय पर पूरे होने चाहिए।

ग्रामीणों से की अपील

इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो। इसके लिए ग्रामीणों में जागरूकता लाई जाए। ग्रामीणों को समझाएं कि वो गलियों में कूड़ा कचरा ना डालें, क्योंकि यही गंदगी पानी निकासी की नालियों में जाती है, जिससे नालियां जाम होती हैं। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में ग्रामीणों की बहुत बड़ी भूमिका होती है।

RELATED NEWS

Most Popular