Rohtak News : रोहतक में सोफा गोदाम में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से भारी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, शहर के जींद रोड पर रविवार सुबह अचानक शार्ट सर्किट हुआ और गोदाम में आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद कारीगरों ने गोदाम के मालिक अशोक और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
दमकल विभाग की गाड़ियां और गोदाम के मालिक अशोक मौके पर पहुंचे और कारीगर ताहिर के साथ मिलकर सामान हटाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान अशोक भी आग की चपेट में आ गया और गोदाम में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया और टीन शेड भी टूटकर नीचे गिर गया।
कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने आगजनी पर काबू पाया। आग से लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर राख हो गया।