Thursday, April 17, 2025
Homeटेक्नोलॉजीSamsung और LG के टीवी खरीदने पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Samsung और LG के टीवी खरीदने पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Discount offer on TV: अगर आप भी नए टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अभी शानदार मौका है. सैमसंग, एलजी और सोनी के टीवी पर बंपर  डिस्काउंट मिल रहा है. इससे आपकी हजारों रुपए की बजत होगी. इन ब्रांड्स के टीवी पर 60 प्रतिशत तक भारी डिस्काउंट मिल रहा है.

Discount offer on TV: इन ब्रांड्स की टीवी पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट 

VW- VW 109 सेंटीमीटर (43-इंच) की  प्रो सीरीज 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट टीवी है. इस टीवी में आपको QLED डिस्प्ले लगी हुई मिलेगी. इस टीवी में वॉयस असिस्टेंट के साथ रिमोट मिलता है. आप इस टीवी में भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म देख सकते हैं. टीवी की कीमत पर 60 प्रतिशत की छूट मिल रही है. Amazon पर इस टीवी की कीमत 19,990 रुपये है. इसके 32-इंच वाले मॉडल की कीमत 9,799 रुपये है. जबकि 55-इंच के टीवी की कीमत 28,499 रुपये है.

LG- LG के 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट एलईडी टीवी पर 47 प्रतिशत की छूट मिल रही है. इस टीवी की कीमत 36,990 रुपये है. इसके 43 इंच के मॉडल की कीमत 29,990 रुपये और 55 इंच की कीमत 41,990 रुपये है. LG का ये टीवी 4K रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इस टीवी में AI साउंड का फीचर भी मिलता है.

Samsung – Samsung के 43-इंच के फुल HD स्मार्ट टीवी की Amazon पर कीमत 40,400 रुपये दिखाई जा रही है. इस टीवी की खरीद पर आपको  41 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे ये टेलीविजन 23,990 रुपये में मिल रहा है. इस टीवी का 1080 p का रिजॉल्यूशन है. इसमें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा को भी ऑपरेट किया जा सकता है. ये टीवी रिमोट एक्सेस के साथ आता है.

Sony- Sony के 65 इंच की टीवी पर 45 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. Amazon पर ये टीवी 76,990 रुपये में मिल रहा है. इसके 55 इंच के मॉडल की कीमत 59,990 रुपये है. सोनी के इस टीवी में एलईडी डिस्प्ले लगी है. सोनी का ये मॉडल 4K रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इस स्मार्ट टीवी में एप्पल एयरप्ले और एप्पल होमकिट भी मिलती है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular