HTET Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-(HTET) का परिणाम जारी कर दिया है। करीब 14% उम्मीदवार परीक्षा में सफल रहे हैं। बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार शर्मा और उप अधीक्षक सतीश कुमार ने शिक्षा बोर्ड के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से जानकारी दी।
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर दिए लिंक के माध्यम से अपने अनुक्रमांक व जन्मतिथि विवरणों का उपयोग करके अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 में कुल 3,35,076 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए थे। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 16.09 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 16.05 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 9.65 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 66243 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 10,660 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 1,68,294 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 27014 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इसके अलावा लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 1,00,539 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 9704 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।

