HTET 2024 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 (Haryana Teacher Eligibility Test) के ऐसे अथ्यर्थी जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन तो करवा लिया था, लेकिन किन्ही कारणों से फीस नहीं भर पाए उन्हें ऑनलाइन फीस ( Online Fees) भरने का एक अवसर दिया जा रहा है।
बोर्ड प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 के ऐसे रजिस्टर्ड अभ्यर्थी जो आवेदन फीस नहीं भर सके, वे अभ्यर्थी 12 दिसम्बर, 2024 से 15 दिसम्बर, 2024 तक आवेदन फार्म पूर्ण करते हुए आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के आयोजन के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर नियमित अवलोकन करते रहें ताकि किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक सूचना से वंचित न रहें।