कुरुक्षेत्र : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के एस्टेट अधिकारी नसीब सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Shahari Vikas Pradhikaran) की तरफ से कुरुक्षेत्र के सेक्टरों और पार्कों तथा मुख्य मार्गों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के चलते 250 से ज्यादा खाली प्लाटों में गंदगी नजर आई। इसलिए इन 250 प्लाट धारकों को नोटिस जारी किए गए है। इसके अलावा सेक्टर-3 केडीबी रोड पर सुरक्षा अभियान चलाया गया।
एस्टेट अधिकारी नसीब सिंह ने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता पर ग्रहण लगाने वाले लोगों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा। इन लोगों पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सख्ती से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा शहर के अन्य सेक्टरों में भी स्वच्छता और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार और उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को जहां सहयोग करने की अपील की जा रही है, वहीं लोगों को लगातार अलग-अलग माध्यमों से स्वच्छता पर ध्यान देने और अतिक्रमण हटाने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इन तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ दुकानदार और नागरिक अतिक्रमण करने के साथ-साथ सडक़ों और गलियों में कचरा फैंकने का काम कर रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और ऐसे व्यक्तियों पर लगातार हुडा द्वारा गठित टीमें भी निगरानी रखे हुए है।
उन्होंने सभी शहर के सभी सेक्टर वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर डस्टबीन की व्यवस्था करें और निर्धारित स्थान पर कूड़ा-कर्कट डालना सुनिश्चित करें। अगर कोई भी व्यक्ति या दुकानदार आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।