हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने गुरुवार को ग्रुप सी व डी के 24 हज़ार सरकारी पदों पर रिजल्ट जारी किया था। जिसके बाद अब HSSC चेयरमैन ने चयनित अभ्यर्थियों के लिया नया अपडेट जारी किया है।
HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट की है। जिसमें एचएससी ने चयनित अभ्यर्थियों से एक सर्वे फॉर्म भरने की अपील की है। उन्होंने लिखा -“प्रिय अभ्यर्थियों,कल चयनित हुए 23,879 उम्मीदवारों के परिणाम को लेकर हम एक सर्वे करना चाह रहे है जिससे हमको यह पता चल सके कि कितने गरीब बच्चों को उनके योग्यता के अनुसार उनके घर में पहली नौकरी मिली है, कितने गरीब बच्चों को उनके मेहनत का परिणाम मिला है। जिससे आने वाले समय में अधिक से अधिक बच्चों को प्रेरणा मिल सके और भविष्य में अधिक से अधिक बच्चे मेहनत करके चयनित हो सकें और अपने राज्य और देश का नाम रोशन करें।अतः यदि आप लोग चाहे तो इस फॉर्म को भरकर हमारे द्वारा किए जा रहे सर्वे में सहयोग कर सकते हैं।”
प्रिय अभ्यर्थियों,
फॉर्म का लिंक https://t.co/tVugYlseLh pic.twitter.com/QDqvzzKmXW— Himmat Singh (@advhimmatsingh) October 18, 2024