कुरुक्षेत्र। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में कुरुक्षेत्र जिले के 5 वार्डों से 21 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंबटित कर दिए गए है। अब एचएसजीपीसी का चुनाव 19 जनवरी को होगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सम्बन्धित वार्डों के रिटर्निंग अधिकारियों से चुनाव ना लडऩे वाले प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए है और चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि शाहबाद से गांव खरींडवा के सज्जन सिंह को चुनाव चिन्ह जीप आंबटित किया गया है। इसी तरह गांव नगला के सुखमीत सिंह को कुर्सी, गांव दामली के करतार सिंह को दीवार घडी, गांव नलवी के दीदार सिंह को उगता सूरज, गांव नलवी के बेअंत सिंह को छतरी, शाहबाद के माहौल्ला खतरवाडा से मनजीत सिंह को ढोलक का चुनाव चिन्ह आंबटित किया गया है। इस वार्ड से गांव नगला के कुलवंत सिंह, गांव नगला की गुरजीत कौर, गांव खरींडवा के सज्जन सिंह, गांव लंडी से हरचरण सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है।
उपायुक्त ने कहा कि वार्ड 15 थानेसर से 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है। अब इस वार्ड से आजाद उम्मीदवार हरमनप्रीत सिंह चुनाव लड़ेंगे। इस प्रत्याशी को जीप का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इसी प्रकार सिख समाज संस्था से भूपिन्द्र सिंह को उगता सूरज और आजाद उम्मीदवार रविन्द्र कौर अजराना को छतरी का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इस वार्ड से गुरदीप कौर, कमलजीत सिंह अजराना, रूपिन्द्र कौर ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है। वार्ड 11 पिहोवा में गुरु अमरदास कालोनी निवासी सतपाल सिंह जत्थेदार को कुल्हाडी का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इस वार्ड से जुरासी खुर्द निवासी हरजीत सिंह को उगता सूरज, गांव स्याणा खुर्द, शास्त्री कालोनी पिहोवा से कुलदीप सिंह मुल्तानी को साईकिल चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इस वार्ड से गांव जुरासी खुर्द निवासी जसवंत सिंह, गांव स्याणा निवासी मनजीत कौर ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिया है।
उन्होंने कहा कि वार्ड 12 मुर्तजापुर से गांव भौर सैंयदा निवासी अमृतपाल सिंह बाजवा को ढोलक का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इस वार्ड से चनालहेडी से इंद्रजीत सिंह को साईकिल, ठसका मीराजी से सुरजीत सिंह को सीढी चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इस वार्ड से गांव चनालहेडी निवासी अमरीक कौर, भौर सैंयदा निवासी कर्मजीत कौर, गांव दुनिया माजरा निवासी इकबाल सिंह, गांव नैसी निवासी जवाहर सिंह, गांव गुमथलागढु निवासी रिपु धवन सिंह चिम्मा व गांव तलहेडी निवासी मनप्रीत सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है।
उन्होंने कहा कि वार्ड 14 लाडवा से गिरधारपुर निवासी सरूप सिंह सैनी को ताला और चाबी, लाडवा से हरप्रीत सिंह चिम्मा को जीप, गांव लौहारा से ज्ञानी गुरदेव सिंह लौहारा को बस, गांव मसाना से जसबीर कौर मासना को ढोलक, गांव किशनगढ़ से पलविन्द्र सिंह को साईकिल, भगवान नगर कालोनी पिपली से बलजिन्द्र सिंह को उगता सूरज चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है। इस वार्ड से गांव बोढी निवासी जरनैल सिंह, गांव किशनगढ़ निवासी साहेब सिंह, लाडवा निवासी कुलजीत कौर ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव 19 जनवरी 2025 होंगे। इन चुनावों के लिए मतदाता सूची में नए नाम दर्ज करने के लिए आवेदन उपायुक्त या उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा 10 जनवरी 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि चुनाव लड़े जाने की स्थिति में मतदान 19 जनवरी 2025 (रविवार) को होगा, मतदान का समय प्रात: 08 बजे से सायं 05 बजे तक रहेगा। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतों की गणना की जाएगी।