Friday, December 13, 2024
Homeहरियाणारोहतककैसे दूर होगी पानी की समस्या : 12 की जगह 8 इंच...

कैसे दूर होगी पानी की समस्या : 12 की जगह 8 इंच की दबा दी पाइपलाइन, ग्रामीणों में रोष

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक। भ्रष्टाचार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। खेड़ी साध में पीने की पाइपलाइन डालने के लिए मुख्यालय से 12 इंच की अप्रूवल मिली थी। लेकिन ठेकेदार ने ऐसा न करके सिर्फ 8 इंच की ही पाइपलाइन दबा दी। जिसका ग्रामीणों ने विरोध भी किया है। लेकिन ठेकेदार ने ग्रामीणों की सुनी ही नहीं, वह अपना काम करता रहा। इसकी शिकायत के लिए गांव के लोगों ने मंगलवार को डीसी से मुलाकात करने पहुंचे।

खेड़ी साध गांव निवासी रणबीर, अजयपाल, राजबीर, ओमपाल समेत अन्य लोगों का कहना है कि गांव के अंदर पीने के पानी की बहुत समस्या थी। लेकिन लोगों ने बार-बार विरोध कर व डीसी से मुलाकात कर पीने के पानी की नई पाइपलाइन दबवाने का काम करवाया। जबकि पाइपलाइन 12 इंच की डाली जानी थी। लेकिन ठेकेदार ने यह पाइपलाइन 8 इंच की डाल दी। ऐसे में पानी टेल एंड तक पहुंचने में दिक्कत आएगी। दिक्कत आने से फिर से विभागों के चक्कर लगाने पडेंगे। ऐसे में कैसे पानी की समस्या दूर होगी। मजबूरी में ही ठेकेदार की शिकायत करने के लिए मंगलवार को डीसी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular