Wednesday, January 14, 2026
Homeदेशकेदारनाथ हेलिकॉप्टर बुकिंग कैंसिल करने पर कितना किराया मिलेगा वापस

केदारनाथ हेलिकॉप्टर बुकिंग कैंसिल करने पर कितना किराया मिलेगा वापस

Kedarnath Helicopter booking: इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जारी है. एक बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश और विदेश से दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु केदारनाथ धाम जाने के लिए हेलिकॉप्टर बुकिंग भी कर रहे हैं. लेकिन अगर किसी परिस्थिति में श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर बुकिंग को कैंसिल करना पड़ता है तो उन्हें किराया वापस मिलेगा या नहीं इसको लेकर श्रद्धालुओं के मन में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में हेली सेवा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए नया अपडेट सामने आया है.

Kedarnath Helicopter booking: यूकाडा की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया

हवाई कंपनियों की ओर से यह जा रहा है कि श्रद्धालु उन पर दवाब बना रहे हैं कि बुकिंग रद्द होने पर उनका पूरा पैसा लौटाया जाये. इस मामले में श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) को शिकायतें भी की हैं. इन शिकायतों को देखते हुए यूकाडा की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि कितने समय में बुकिंग कैंसिल करने करने पर हवाई कंपनियां श्रद्धालुओं को कितना किराया वापस करेंगी.

75 प्रतिशत किराया होगा वापस 

इस नियम के मुताबिक, अधिकतम 75 प्रतिशत और किराया वापस किया जा सकता है. न्यूनतम किराया वापसी शून्य है. यूकाडा की ओर से जारी सर्कुलर में यह बताया गया है कि अगर यात्रा के लिए 24 घंटे से कम का वक्त बचा है और श्रद्धालु हेलीकॉप्टर बुकिंग कैंसिल करते हैं, तो उनको कोई किराया वापस नहीं दिया जाएगा.

किराया वापसी को लेकर नहीं होगा कोई भ्रम 

यूकाडा की सीईओ सोनिका ने जानकारी दी कि केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के तहत किराया वापस करने को लेकर कुछ शिकायते मिली थीं. इसे लेकर पहले भी एक गाइडलाइन जारी की गई थी. एक बार फिर किराया वापसी को लेकर साफ गाइडलाइन जारी कर दी गई है. अब किराया वापसी को लेकर किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि टिकटों की बुंकिंग heliyatra.irctc,co,in पर की जा सकती है. हेलीकॉप्टर सेवा का सिरसे से केदारनाथ धाम का 6060 रुपये किराया है. फाटो से केदारनाथ धाम का 6062 रुपये किराया है. गुप्तकाशी से केदारनाथ धाम का 8532 रुपये किराया है.

 

RELATED NEWS

Most Popular