Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में शार्ट सर्किट से लगी घर में आग, हादसे के समय...

रोहतक में शार्ट सर्किट से लगी घर में आग, हादसे के समय घर पर नहीं थे परिजन

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में शार्ट सर्किट की वजह से एक घर में आग लग गई। हादसे के समय घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे। आग लगने के कारण घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना का पता लगते ही दमकल विभाग की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। मामला इंद्रा कालोनी का है।

इंद्रा कॉलोनी निवासी कमल सहगल ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूट में टीचर है। उसका बेटा हर्षित सहगल भी प्राइवेट स्कूल में टीचर है। घर में वे दोनों ही रहते हैं। दोनों मां-बेटा सोमवार को सुबह घर बंद करके स्कूल गए थे। पीछे से अचानक पड़ोसियों ने घर से धुआं उठते हुए देखा तो इसके बाद उन्होंने कमल को स्कूल में फोन कर बताया कि उनके घर में आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही वे वापस लौटे।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

कमल के अनुसार जिस समय वे घर पहुंची तब तक आग भड़क चुकी थी। किसी तरह पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं दमकल विभाग को सूचना दी। फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिन्होंने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से देखने में लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। जिसके कारण घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular