Hisar News : 29 दिसंबर की रात मॉडल टाउन हिसार स्थित कुबेर होटल पर गोली चलाने के मामले में थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 29 दिसंबर को पुलिस कंट्रोल रूम में कुबेर होटल, मॉडल टाउन हिसार में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक शंशाक कुमार सावन के निर्देश पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कुबेर होटल में कर्मचारी कोथकलां निवासी सोनू ने शिकायत दी कि 29 दिसंबर की रात में वह अपने होटल पर अनूप और मंजीत के साथ मौजूद था कि झगड़े की आवाज सुनाई दी। जिस पर सभी नीचे जाकर देखा तो गली में झगड़ा हो रहा था। झगड़े में शामिल दो लड़के उजेन होटल के कर्मचारी थे और होटल वाले लड़के को 4/5 लड़के मार रहे थे। कुछ देर में वहां और लड़के आ गए और उनमें से एक ने होटल के शीशे पर गोली चला दी व ऊंची आवाज में जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।
पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर 4 आरोपियों शांत विहार कॉलोनी निवासी सौरभ, न्यू मॉडल टाउन निवासी अमरदीप, प्रदीप कुमार और श्याम बिहार कॉलोनी निवासी आकाश को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि आरोपियों ने आपसी झगड़े में कुबेर होटल के शीशे पर अमरदीप ने गोली चलाई। पुलिस ने आरोपी सौरभ से वारदात में प्रयोग अवैध पिस्तौल बरामद किया है। उपरोक्त आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।