गुरुग्राम में शॉर्ट सर्किट के कारण एक मकान में आग लगने से भीषण हादसा हो गया।जिसके चलते घर में सो रहे चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों बाहर निकलकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर-10 के सरस्वती एनक्लेव में देर रात एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे के वक्त चारों लोग सो रहे थे। आग इतनी भयानक थी कि चारों में से कमरे से बाहर भी नहीं आ सका। मृतकों की पहचान नूर आलम, मुस्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई, जो बिहार के रहने वाले थे और गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे। सभी 20 से 30 वर्ष की उम्र के बीच थे। वे इस मकान में किराए से रहते थे।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।